अमृतसर,6 अप्रैल (राजन): नगर निगम में ठेका के आधार पर रखे जाने वाले 576 सफाई सेवकों के संबंध में आज नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह की अध्यक्षता में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, मेडिकल अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, लीगल अधिकारी अमृतपाल, सुपरिटेंडेंट हेल्थ नीरज भंडारी, जिला समाजिक अधिकारी शामिल हुए।
मीटिंग में सफाई सेवकों को नौकरियां देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई पॉलसी पर विस्तार पूर्वक डिस्कशन हुई। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया नौकरियां देने के लिए यह पहली मीटिंग की गई है। उन्होंने बताया कि नौकरियां देने के लिए जो कैक्टीरिया बना है, उस पर भी विचार-विमर्श किया गया। उसमें रिजर्वेशन, आयु, पहले आउटसोर्सेस पर रखे गए सफाई सेवक और अन्य के बारे में मेरिट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। कमेटी द्वारा और भी मीटिंग की जाएगी। जिसकी जांच पड़ताल करने के उपरांत रिपोर्ट निगम कमिश्नर को सौंपी जाएगी। उसके बाद ही सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब है कि ठेका के आधार पर नगर निगम में नौकरी लेने के लिए 11 हजार से अधिक कर्मचारियों ने भर्ती फार्म भरा हुआ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें