पिछले वित्त वर्ष का दिया टारगेट अब पूरा करो

अमृतसर,6अप्रैल (राजन): नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है। कमिश्नर ऋषि ने कहा की प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का साल 2022-23 का वार्षिक टारगेट 50 करोड रुपए रखा गया था । विभाग द्वारा 31मार्च 2023 तक 33.45 करोड रुपए ही एकत्रित हुआ है। जो टारगेट से काफी कम है। कमिश्नर ऋषि ने कहा कि जोनल सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टरों द्वारा अपने-अपने जोन में सही तरीके से कार्य नहीं किया गया। कमर्शियल अदारो तक ठीक ढंग से नहीं पहुंचा गया। उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि पिछले वित्त साल का जो कम लक्ष्य प्राप्त किया गया है, उसे आने वाले दिनों में जल्द पूरा किया जाए। अगर इसको पुरा ना किया गया तो अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिदिन 10 बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग की जांच हो
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अधिकारी सचिव दलजीत सिंह को कहा है प्रतिदिन शहर में 10 बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगों की जांच की जाए। जांच उपरांत बिल्डिंगों की रिपोर्ट तैयार की जाए कि इन बिल्डिंगों का बनता प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम को मिला है, अगर पूरा टैक्स नहीं मिला है तो उस प्रॉपर्टी को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन जिन बिल्डिंगों को सील नोटिस दिए हैं, उन डिफॉल्टर पार्टी से भी टैक्स वसूला जाए । ट्रैक्स ना मिलने की सूरत पर उन बिल्डिंगों को सील किया जाए। उन्होंने सचिव दलजीत सिंह को कहा है कि प्रतिदिन इस संबंधी रिपोर्ट मुझे दी जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर