अमृतसर,26 अप्रैल(राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों द्वारा सरकारी जमीन पर किए कब्जे हटाने का अभियान फिर से शुरू कर दिया है। एस्टेट विभाग की टीम ने आज गिलवाली गेट क्षेत्र में एक बिल्डिंग मेटीरियल बेचने वाले दुकानदार द्वारा सड़क और फुटपाथ पर भारी मात्रा में इंटे,रेत और बजरी रखी हुई थी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा था। टीम द्वारा टिप्पर के माध्यम से सरकारी जमीन पर रखी गई इंटे, रेत और बजरी को ज़ब्त कर लिया गया। बाद में विभाग द्वारा इस सारे समान को कुष्ठ आश्रम को दे दिया गया।
फुटपाथ और सड़क पर कारें रखकर बेचने वालों की आएगी शामत,2 कारे की जब्त
अब फुटपाथ और सड़क पर कारे रखकर बेचने वालों की सामत आएगी। कारे बेचने वाले दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर 10-10 कारे खड़ी करके ट्रैफिक व्यवस्था में विघ्न डाल रहे हैं। जिस पर आज एस्टेट विभाग की टीम द्वारा पुतलीघर क्षेत्र में 2 डीलरों द्वारा कारों के ऊपर फॉर सेल का बोर्ड रखकर कारे लगाई हुई थी। टीम द्वारा टोह वैन के माध्यम से 2 कारों को उठाकर नगर निगम कार्यालय में जब्त कर लिया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कारें बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर फुटपाथ और सड़कों पर भारी संख्या में कार्य ना रखें, ऐसा करने वालों की कारों को नगर निगम द्वारा जब्त किया जाएगा। इस पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा। फॉर सेल का बोर्ड लगा कर सड़क की येलो लाइन के भीतर भी कार नहीं लगाई जा सकती।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें