
अमृतसर,15 जुलाई(राजन गुप्ता ): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशानिर्देशों पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का आज जखीरा पकड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार के नेतृत्व में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश कुमार, सेनेटरी सुपरवाइजर और सुपरिटेंडेंट नीरज भंडारी एवं फील्ड स्टाफ की टीम द्वारा ईस्ट मोहन नगर क्षेत्र में एक दुकान के गोदाम में छापेमारी की। गोदाम में सिंगल यूज प्लास्टिक के भारी मात्रा में गिलास, स्ट्रा, चमचे, पैकिंग करने वाले डिब्बे, थर्मोकोल की क्रोकरी तथा अन्य सामान बरामद किया गया।

डॉ किरण कुमार ने बताया कि इसी दुकान के गोदाम पर कुछ महीने पहले भी छापामारी की गई थी। तब भी इस दुकान से भारी मात्रा में सामान बरामद करके चालान काटा गया था। जब दुकानदार नगर निगम कार्यालय में आकर चालान भुगतने लगा तो इस पर 20 हजार जुर्माना डाला गया। तब उक्त दुकानदार बिना जुर्माना अदा किए निगम कार्यालय से चला गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि आज इस दुकानदार का दूसरा चालान काटकर सारा सामान जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई दौरान दुकान के मालिक और उसके परिवार जनों ने टीम के साथ सरकारी काम में विघ्न डालकर बदतमीजी भी की। उन्होंने कहा कि दुकानदार और उसके परिजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध बने कानून और एक्ट का हवाला देकर उनको पूरी तरह से समझा कर मामला शांत करवाया गया।
डॉ किरण कुमार ने बताया कि निगम कमिश्नर के आदेशों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जुलाई 2022 अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगभग 705 चालान काट कर भारी-भरकम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया है । निगम ने चलानो की एवज में लगभग 2.27 लाख रुपया जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने कहा कि जिन जिन दुकानदारों द्वारा अभी तक चालान नहीं भुगता गया,उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। डॉ किरण कुमार ने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बिल्कुल उपयोग ना करें। उन्होंने कहा कि वार्ड वाइज सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के समूह सेनेटरी इंस्पेक्टरों, सेनेटरी सुपरवाइजरों और फील्ड स्टाफ को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिस जिस दुकान और गोदाम में सिंगल यूज प्लास्टिक पड़ा हुआ है, उसकी सूचना मिलते ही वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें