कल रविवार को भी लगेगा कैंप,1.40 सब्सिडी का लाभ उठाकर ई-ऑटो करें हासिल : संदीप ऋषि
अमृतसर,15 जुलाई (राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की “राही योजना” के तहत ई-ऑटो रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 925 के पार पहुंच गया है।आज शनिवार को छुट्टी के बावजूद रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम के कार्यालय और सिटी सेंटर स्थित गुरुनानक भवन में डीजल ऑटो के बदले ई -ऑटो लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों का तांता लगा रहा। रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को 500 रुपया नगद पुरस्कार और 31 अगस्त तक का सेफ्टी स्टिक कर दिया जा रहा है। अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि कल रविवार को भी दोनों जगह पर कैंप लगा रहेगा।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत जिन डीजल ऑटो चालकों ने बैंकों से लोन लेकर ई ऑटो लेना है, बैंकों की प्रक्रिया होने में कुछ दिन ही लगते हैं। तब तक वह अपना डीजल ऑटो चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेफ्टी स्टिकर भी 31 अगस्त तक जारी किए जा रहे हैं। 31अगस्त के बाद डीजल ऑटो पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लग जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो चलाने वालों को प्रति किलोमीटर लगभग 4.85 रुपए खर्च आता है, जबकि ई – ऑटो चलाने पर प्रति किलोमीटर मात्र 68 पैसे खर्च आएगा। ई ऑटो चलने से शहर के प्रदूषण में भारी भरकम सुधार होगा। उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो मालिक और इसको किराए पर लेकर चलाने वाले पंजाब सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें