अमृतसर,12 सितंबर (राजन): आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अमृतसर में 13 सितंबर आयोजित करवाए जा रहे कार्यक्रमो को लेकर पुलिस द्वारा शहर के ट्रैफिक प्लान बनाए गए हैं। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया आप सुप्रीमोअरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 13 सितंबर बुधवार को अमृतसर से पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए बड़ी पहल की शुरुआत करेंगे। इस दिन स्कूल ऑफ एमिनेंस और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए परिवहन सेवा, स्कूलों में सुरक्षा कर्मी और अन्य सेवाएं भी पंजाब के बच्चों को समर्पित की जाएंगी।अमृतसर में होने वाले इस कार्यक्रम से आम जनता को परेशानी ना हो, इसके लिए अमृतसर पुलिस द्वारा रूट प्लान जारी कर दिया गया है। बुधवार के लिए सिटी में पब्लिक की सहूलियत के लिए रूट में बदलाव किया गया है। अमृतसर में रणजीत एवेन्यू दशहरा ग्राउंड में रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें दूसरे शहरों से आने वाले समर्थकों को बाईपास की तरफ भेजा जाएगा, ताकि शहर में ट्रेफिक की दिक्कत ना आए। परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि शहरवासियों को अपील है, दोपहर के बाद बाहर से आने वाले लोगों की गोल्डन गेट से बाईपास रूट पर मूवमेंट ज्यादा होगी। जिस कारण उस रूट को कम प्रयोग किया जाए।
छेहर्टा में भी रोका जाएगा ट्रेफिक
छेहर्टा साहिब- इंडिया गेट के बाहर वाली साइड पर
भी सीएम भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल पहुंच रहे
हैं। उस साइड के लोगों को कुछ समय के लिए रोका
जाएगा। लेकिन रणजीत एवेन्यू में रैली स्थल के पास
दोपहर के बाद ट्रेफिक मूवमेंट पूरी तरह से बंद रखी
जाएगी। इसे पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।
तीन जगह बसों की होगी पार्किंग, एक जगह कार पार्किंग
दूसरे शहरों से अमृतसर आने वाली बसों की पार्किंग के
लिए तीन जगह निर्धारित की गई है। जिसमें तरनतारन,
जालंधर, बटाला साइड से आने वाली बसों को आनंद
पार्क से रणजीत एवेन्यू की तरफ मोड़ा जाएगा। बसों
के लिए दशहरा ग्राउंड के सामने, हरतेज और क्लार्क
इन के पास खाली जगह पर पार्क करवाया जाएगा।
वहीं, कारों की पार्किंग मार्किट दशहरा ग्राउंड के साथ व सामने वाली मार्किट में करवाई जाएंगी। डीसीपी भंडाल के अनुसार, अमृतसर में जनता व गोल्डन टेंपल आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें