
अमृतसर, 12 सितंबर (राजन):नगर निगम के एमटीपी विभाग ने केंद्रीय जोन के अंदरूनी शहर में अवैध बिल्डिंगो के विरुद्ध कार्रवाइयों की है। केंद्रीय जोन के एटीपी अरुण खन्ना, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, डिमोलिशन स्टाफ का नगर निगम पुलिस के साथ करवाई की गई। एटीपी अरुण खन्ना ने बताया शहर में गली सीता राम में निर्माणाधीन दो बिल्डिंगों और बाजार बकरवाना में एक बिल्डिंग की शटरिंग हटाई गई। उन्होंने बताया कि एक निर्माणाधीन होटल की शटरिंग हटाते समय बहस बाजी भी हुई।पैटी कुलचा रेहड़ी के पास निर्माणाधीन 1 बिल्डिंग को सील किया गया।
सील की गई बिल्डिंग के अंदर चल रहा था निर्माण कार्य

एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि बकरवाना बाजार में एक बिल्डिंग को पहले सील किया गया था। उस बिल्डिंग के मालिक द्वारा सील हुई बिल्डिंग के भीतर मिस्त्री मजदूर लगवा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। आज टीम द्वारा सील की गई बिल्डिंग का ताला तोड़कर बिल्डिंग के भीतर जाकर निर्माण कार्य बंद करवा कर मिस्त्री और मजदूरों को बिल्डिंग से बाहर निकाल कर वहां पर निर्माण भी तोड़ा गया।
इन बिल्डिंग का निर्माण कार्य करवाया गया बंद

एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि कटरा अहलूवालिया में तीन बिल्डिंग,जलेबी चौक के पास दो बिल्डिंग, जलियांवाला बाग के पास तीन बिल्डिंग,ओल्ड इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट चौक के पास 2 बिल्डिंग, गली गोदामा वाली मैं 6 निर्माणादिन बिल्डिंगों,बाजार बकरवाना में 2 बिल्डिंग तथा शेरा वाला गेट क्षेत्र में दो निर्माण दिन बिल्डिंग का काम रुकवाया गया। कुछ निर्माणादिन बिल्डिंग का सामान भी जब्त किया गया। एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि बिना नक्शा मंजूर करवाए बन रही बिल्डिंगो पर कार्रवाई करने के लिए पक्के तौर पर सेवादार तैनात किए जा रहे हैं। सील की गई बिल्डिंगों में निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News