निगम कमिश्नर की सख्ती के बावजूद निगम कनिष्ठ अधिकारी खामोश

अमृतसर,7 अक्टूबर (राजन): माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की उल्लंगना कर शहर में लगातार अवैध खोखे लग रहे हैं। पिछले चंद दिनों में मजीठा रोड क्षेत्र में खोखे बनकर तैयार भी हो चुके हैं। आज भी मजीठा रोड में एक अवैध खोखा बनकर तैयार हो रहा है। मजीठा रोड में खोखो का मूल्य भी लाखों रुपए में है। नगर निगम कमिश्नर राहुल की सख्ती के बावजूद निगम कनिष्ठ अधिकारी खामोश है। कमिश्नर राहुल ने निगम के एस्टेट और लैंड विभाग में अधिकारियों की अब फौज खड़ी कर दी है। इसके बावजूद निगम कमिश्नर राहुल के 11 अगस्त को चार्ज संभालने के उपरांत लैंड विभाग शहर में लग रहे अवैध खोखो, शहर में अवैध तौर पर चल रहे पार्किंग स्टैंडो, शहर के मुख्य मार्गों पर सैकड़ो अवैध रेहडियो के लगने,फुटपाथों और सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जो पर ठोस कार्रवाईया नहीं कर पा रहाहै। अगर मामूली सी कार्रवाई होती है तो वह फोटो शूट बन जाता है। जब की फोटो शूट होने के बाद वहां पर फिर अवैध कब्जे हो जाते हैं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें