अमृतसर,9 अक्टूबर: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर 10 अक्टूबर तक जवाब तलबी की है। बता दें कि सुखपाल सिंह खैहरा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए इस आदेश को रद्द करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद हुई गिरफ्तारी खैहरा के वकील ने दायर की गई याचिका में कहा है कि इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है, फिर भी इस मामले में उन्हें गिरफ्तार करना सरासर सुप्रीम कोर्ट कआदेशों का उल्लंघन करना हैं। क्योंकि उन्हें पहले ही उच्च
न्यायालय से राहत मिल चुकी थी।
जस्टिस अनुप चितकारा ने मांगा पंजाब सरकार से जवाब
बता दें कि बीते वीरवार को जज विकास बहल ने खैहरा की याचिका से खुद को अलग कर लिया था और इसे दूसरी पीठ को भेज दिया। जिसके बाद जस्टिस अनूप चितकारा ने सोमवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया और कल तक अपना जवाब दाखिल.करने का आदेश दिया।
सिट की रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, सुखपाल खैहरा को 2015 के एक पुराने ड्रग केस मामले में जांच चल रही थी। इसमें डीआईजी की अगुआई बनी सिट की रिपोर्ट के आधार पर अब उनकी गिरफ्तारी हुई है। इस सिट में दो एसएसपी भी शामिल रहे हैं।जबकि सुखपाल खैहरा का कहना है कि यह एक झूठा केस.था, सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस केस में राहत दी है। बता दें कि बीते दिन जालंधर देहात की एक टीम एमपी मनप्रीत.ढिल्लों की अध्यक्षता में विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को
गिरफ्तार कर चंडीगढ़ स्थित उनके घर पहुंची थी। जहां उसे उन्हें गिरफ्तार किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें