
अमृतसर,25 अक्टूबर :नगर निगम ने पिछले दिनों अपने आठ पार्किंग स्टैंड की ई टेंडर बिड जारी की थी। इस ई टेंडर बिड के अनुसार पार्टियों द्वारा 23 अक्टूबर तक टेंडर भरे जाने थे। निगम द्वारा इस 23 अक्टूबर को खोला जाना था। जबकि अभी तक निगम द्वारा पार्किंग स्टैंड की ई टेंडर बिड खोली नहीं गई है । निगम के एस्टेट विभाग द्वारा जारी 8 पार्किंग स्टैंड में से दो स्टैंड लगने की ही संभावना है। निगम द्वारा शेष रहते 6 पार्किंग स्टैंड की ई-टेंडर बिड कई बार लगा चुका है। इसके बावजूद भी पार्टियों द्वारा इसे नहीं भरा जा रहा है। निगम के नियम कानून मुताबिक अगर कई बार टेंडर लगने पर टेंडर नहीं भरे जाते तो उसका रिजर्व प्राइस विभाग द्वारा निगम कमिश्नर से कम करवाया जा सकता है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। यहां तक की शहर में पार्किंग स्टैंड माफिया द्वारा नगर निगम की जमीनों पर काफी संख्या में पार्किंग स्टैंड चलाए जा रहे हैं। इसके विरुद्ध भी निगम के एस्टेट विभाग द्वारा करवाई भी नहीं की जा रही है।अब यह टेंडर 26 अक्टूबर को खोला जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें