अमृतसर,13 नवंबर :बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर दो तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। ये तस्कर भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर खेप उठाने के लिए पहुंचे थे। दरअसल, बीएसफ ने अमृतसर बॉर्डर पर हेरोइन की खेप जब्त की थी। जिसके बाद ही इस सर्च अभियान को शुरू किया गया था। बीएसफ को ये सफलता उधर धारीवाल पुलिस स्टेशन लोपोके में मिली। बीएसफ अधिकारियों की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी थी। इस ड्रोन ने पीली टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट फेंका था। जिसका कुल वजर 540 ग्राम आंका गया। बीएसफ ने हेरोइन को जब्त करके जांच के लिए भेज दिया।
सफलता के बाद सर्च किया शुरू
खेप को जब्त करने के बाद बीएसफ व पंजाब पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। गांव उधर धारीवाल में सरहद के करीब एक घर में दो संदिग्ध मिले। बीएसफ व पंजाब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी सरहद पर खेप उठाने के लिए आए थे, लेकिन उससे पहले ही वे बीएसफ के हत्थे चढ़ गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें