अमृतसर, 21 नवंबर:पंजाब में विधानसभा सत्र बुलाने से एक हफ्ता पहले मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरमीत सिंह मीत हेयर से माइनिंग विभाग लेकर चेतन सिंह जौड़ामाजरा को दिया गया है। अब मीत हेयर सिर्फ स्पोर्ट्स विभाग का ही कामकाज देखेंगे। वहीं, मंत्री मीत हेयर के अन्य विभाग साइंस एंड टेक्नोलॉजी को सीएम भगवंत मान ने अपने अंडर रखा है। वहीं, माइनिंग के अलावा वाटर रिसोर्स व कंजर्वेशन ऑफ लैंड एंड वाटर विभाग को भी जौड़ामाजरा ही देखेंगे।दरअसल, बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार माइनिंग के मुद्दे पर घिरती जा रही थी। मंगलवार दोपहर को नवजोत सिंह सिद्धू ने माइनिंग के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने आरोप लगाए थे कि नांदरा-कलमोट व खेड़ा कलां एरिया में, जहां मैनुअल माइनिंग की इजाजत है, वहां जेई की देखरेख में मशीनों से माइनिंग हो रही है और हजारों ट्रक भरे जा रहे हैं।
जारी आदेश की कॉपी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें