अमृतसर,2 दिसंबर:बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों व तस्करों की कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। ड्रोन के जरिए भेजी हथियारों की खेप को बीएसफ के जवानों ने बरामद करने में सफलता हासिल की है।बीएसफ अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में दो पिस्टल भेजी गई थी। ये ऑस्ट्रिया मेड अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकियों व गैंगस्टरों द्वारा टारगेट किलिंग में किया जा सकता है।
बीएसफ की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार ये रिकवरी तरनतारन के अंतर्गत आते गांव खालड़ा से की गई है। बीएसफ अधिकारियों ने बताया कि रात के समय जवानों को ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया। जवानों ने पहले इलाके में छोटा क्वार्डकॉप्टर डी जे आई माविक 3 ड्रोन को रिकवर किया। इसके बाद जवानों ने अपना सर्च अभियान जारी रखा। सर्च के दौरान जवानों को एक पीले रंग का पैकेट मिला।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें