अमृतसर, 13 दिसंबर: भारतीय संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर को सदन के अंदर दो लोगों की ओर से फेंके गए कलर बम को अमृतसर के कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला ने उठाकर बाहर फेंका था। सदन में मची अफरा-तफरी के बीच जैसे ही ये कलर बम सांसद औजला के पास आकर गिरा, उन्होंने बिना कोई पल गवांए उसे उठाकर सदन से बाहर फेंक दिया। इस दौरान कलर बम से निकला पीला स्मॉग सांसद औजला के हाथों पर भी लग गया।.इस पूरे घटनाक्रम के बारे में अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि जीरो आवर का अंतिम समय चल रहा था, जब दो युवक ऊपर दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने लगे। चूंकि हम बीच की सीटों पर बैठे थे इसलिए हमें उसका पता नहीं चला। लेकिन जब पिछली कतारों में बैठे सांसदों और मार्शलों ने शोर मचाया तो हमने उधर देखा। उस समय तक एक शख्स सदन में कूद चुका था और उसका दूसरा साथी हमारी आंखों के सामने ही नीचे कूदा। सदन में पहले कूदने वाला युवक सांसदों की टेबल के ऊपर से सीधा स्पीकर की तरफ बढ़ा और अपना जूता उतारना शुरू कर दिया। शायद उसके जूते में कुछ था। हालांकि जब वो टेबल से ऊपर से होते हुए सांसद बेनीवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया।औजला ने कहा कि तब तक मुझे समझ आ चुका था कि उसका दूसरा साथी हमारे पीछे ही है। उसने पीछे से ही कोई.चीज फेंकी जिससे धुंए जैसा कुछ निकल रहा था। वो स्मॉग पीले रंग था। मैंने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत उस चीज को उठाया और सदन से बाहर फेंक दिया। उस समय तक.किसी को पता ही नहीं चल रहा था कि वो आखिर है क्या?.मगर चूंकि सभी सांसदों और सदन की सुरक्षा का मामला था,इसलिए मैंने भी बिना पल गंवाए उसे बाहर की तरफ फेंक.दिया। तब तक मार्शल वगैरह भी आ गए और उस दूसरे शख्स को भी पकड़ लिया गया। संसद में मौजूद सांसदों ने युवकों की पिटाई भी की।
‘तानाशाही बंद करो’ के नारे
औजला ने पीले रंग से रंगा अपना हाथ दिखाते हुए कहा कि यह रंग उसी कलर बम का है। हालांकि उन्होंने न तो इस रंग को सूंघा और न ही अपने हाथ धोए। दरअसल स्पीकर ने.उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। स्पीकर का कहना था.कि जांच एजेंसियों की पड़ताल और सैंपल वगैरह लेने के.बाद ही वह अपने हाथ धोएं। औजला ने कहा कि वह स्पीकर के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विजिटर्स गैलरी से सदन में कूदने वाले.युवक ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगा रहे थे। हालांकि उनके नारे सदन में मचे शोर के बीच दब गए और तुरंत ही.दोनों को पकड़ लिया गया।
नई संसद की सुरक्षा पर उठाए सवाल
कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला ने इस घटना के बाद नई संसद में सांसदों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी सुरक्षा चूक है। जब से नया संसद भवन बना है, इसमें दिक्कतें आ रही हैं। यहां आने-जाने का एक ही रास्ता है। कोई भी पार्लियामेंट में पहुंच जाता है। कैंटीन के अंदर भी सांसदों से लेकर विजिटर्स तक, सब इकट्ठे बैठ रहे हैं। पुरानी पार्लियामेंट में ऐसा नहीं था। वहां इन तमाम बातों का ध्यान रखा जाता था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें