अमृतसर,27दिसंबर(राजनगुप्ता):प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के पूर्वी जोन के सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह ने इंस्पेक्टर जितेंद्र मोहन, क्लर्क राजीव बहल के साथ मिलकर फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी कमल डालमिया तथा एसएस गोराया के सहयोग से फोकल प्वाइंट में कैंप लगाकर 4.77लाख रूपये टैक्स एकत्रित किया। इससे पहले धर्मेंद्रजीत सिंह द्वारा शिवाला कॉलोनी में कैंप लगाकर 140 रिहाइशी रिटर्ने भरवा कर लगभग एक लाख रूपये टैक्स एकत्रित किया। अब तक नगर निगम 13.86करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले में बहुत ही कम है ।31 दिसंबर के उपरांत प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को 10% जुर्माना अदा करना पड़ेगा जिसके मात्र 4 दिन ही शेष रह गए हैं ।
सभी सुपरिटेंडेंट लगाएंगे कैंप:संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि सभी जोनो के सुपरिटेंडेंट अपने-अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर टैक्स एकत्रित करेंगे । इसके साथ साथ निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू मे सीएफसी सेंटर तथा कंपनी बाग,सुल्तानविंड गेट,लाहोरी गेट, छेहरटा निगम जोनो मे लोग टैक्स जमा करवा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण लोग ऑनलाइन नगरनिगम की वेबसाइट www.amritsarcorp.com मे भीटैक्स अदा कर सकते हैं।