Breaking News

नगर निगम हाउस की मीटिंग मे,शहर में कई वर्षों बाद चार नए फायर स्टेशन बनाने व स्टाफ रखना महत्वपूर्ण

करोड़ो के विकास के प्रस्ताव,डी-नोटिफाई होगी 63 स्लम आबादिया, झुग्गी झोपड़ियों रहित होगा शहर 

अमृतसर,29 दिसम्बर (राजन गुप्ता): नगर निगम की 31दिसंबर को होने जा रही जनरल हाउस की बैठक मे कई वर्षों के उपरांत शहर में चार नए फायर स्टेशन बनाने तथा इसमें स्टाफ रखने का प्रस्ताव महत्वपूर्ण है ।आजादी से पहले टाउन हॉल में फायर स्टेशन इसके साथ मात्र 3 फायर स्टेशन स्टेशन है ।पिछले कई वर्षों से शहर का क्षेत्रफल और आबादी बहुत ही बढ़ चुकी है। 4नये स्टेशन जिनमें बटाला रोड- लारेंस रोड,घी मंडी,जीटी रोड -राम तलाई से गोल्डन गेट तथा रंजीत एविन्यू शेत्र में फायर स्टेशन बनाने तथा स्टाफ रखने की प्रपोजल एडीएफओ द्वारा बनाकर निगम एडिशनल कमिश्नर, निगम कमिश्नर तथा मेयर की मंजूरी के उपरांत हाउस की मंजूरी के लिए रखा गया है। इन चार स्टेशनों को बनाने के लिए जोन नंबर 6 पेट्रोल पंप के सामने या पनोरमा कंपनी बाग,घी मंडी जीटी रोड राम तलाई चौक तथा नगर निगम भवन रंजीत  एवेन्यू मे जगह  देने का प्रावधान है। इससे आगजनी की घटना होने पर इन क्षेत्रों में तुरंत काबू पा लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के चहुंमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपयों के विकास के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। शहर की 63 स्लम आबादियों को  डी -नोटिफाई करने सहित कुल 90 प्रस्ताव रखे गए हैं। पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार शहर की 7 क्षेत्रों में चल रही झुग्गी झोपड़ियों के एवज में उन लोगों को मुफ्त पक्के हक देने भी महत्वपूर्ण है इससे झुग्गी झोपड़ियों रहित शहर हो  जाएगा। आज हाउस को एजेंडा  वितरित कर दिया गया है।

एजेंडे  में प्रमुख प्रस्ताव

शहर की हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने  के लिए 19 करोड़ रुपयों  की लागत से ग्रीनरी करने,कच्ची सड़कों को पक्का करने, सड़कों की वाइंडिंग करने,डंप के आसपास ग्रीन बेल्ट बनाने,वाटर स्प्रिंकल व अन्य मापदंड  से हवा शुद्ध करने,  मकबूलपुरा क्षेत्र में नशो  के विरुद्ध चलाई जानी वाली मुहीम के  पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे,बेहतर स्ट्रीट लाइट,पक्की गलियां, गंदे नाले के पीछे क्षेत्र को बढ़िया करने, आवारा कुत्तों की सटरलाईजेशन, शौच मुक्त (ओ डी एफ प्लस प्लस)घोषित करने के लिए फाइनल रजोलुशन  पास करने, शहर में निगम की जमीनों को बेचने,गजटेड  छुट्टी वाले दिन सफाई सेवकों  से काम लेने का अतिरिक्त वेतन देने, आवारा पशुओं पर कंट्रोल, एनिमल अटैक पीड़ितों को मुआवजा देने के सरकार के बायलास अडॉप्ट करने, निगम की गौशाला में उचित प्रबंध करने,25 फरवरी 2020 मुहल्ला सुधार  कमेटी के सीवर सफाई करते जागीर  सिंह नामक व्यक्ति  की मृत्यु होने पर के परिजनों को 10 लाख रुपया मुयावजा देने तथा मृतक की पत्नी को निगम में नौकरी देने, लॉ अफसर की लीगल एडवांइजर की पदोन्नति, निगम के  425 पार्को  में डीसी रेट पर बेलदार माली  रखने,सेनेटरी  सुपरवाइजर की रचना,प्लास्टिक कैरी बैग थर्मोकोल मेटीरियल की पाबंदी की पंजाब सरकार के आदेशों को अडॉप्ट करने  तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव है।

कोविड-19 के चलते सरकारी गाइडलाइन अनुसार होगी मीटिंग

कोविड-19 के चलते सरकारी गाइडलाइन  के अनुसार ही मीटिंग होगी। इस सबंधी कल एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि मीटिंग करवाने वाले सारे स्टाफ से बैठक करके गाइडलाइन जारी करेंगे।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाए

अमृतसर, 15 अक्टूबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर निगम एस्टेट विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *