
अमृतसर,2जनवरी(राजन गुप्ता):आज जिले में 17लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है । इन में 9लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 8 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज 2कोरोना मरीजों कश्मीरा सिंह(77) निवासी खेहड़ा गांव,जनक रानी(38) निवासी कटरा बग्गिया की मृत्यु हुई है।


Amritsar News Latest Amritsar News