अमृतसर,13 फरवरी (राजन):नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह द्वारा पिछले दिनों कंपनी बाग का दौरा किया गया था। वहां पर गंदगी को लेकर निगम कमिश्नर काफी हैरान हुए थे।इसके साथ-साथ कंपनी बाग में ही कूड़ा करकट को आग लगने से जहरीला धुंया भी कंपनी बाग में फैलता है। निगम कमिश्नर द्वारा इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार को जांच करने के आदेश दिए थे। डॉ किरण कुमार अपनी टीम को लेकर कंपनी बाग स्थित सर्विस क्लब, अमृतसर क्लब और लेम्सडन क्लब की जांच करने के लिए पहुंचे। डॉ किरण कुमार ने बताया कि कंपनी बाग के अंदर तीनों क्लबों की जांच की गई।तीनो क्लब MSW नियम 2016 का पालन नहीं कर रहा था। कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं थी।
तीनों क्लबो में कंपोस्ट मशीन नहीं थी
डॉ किरण कुमार ने बताया कि तीनों क्लबो में बलक वेस्ट कूड़ा करकट की संभाल के लिए कंपोस्ट मशीन नहीं लगी हुई थी। साथ ही गिला और सुखा अलग-अलग रखने के लिए कोई प्रबंध नहीं था। उन्होंने बताया कि जब क्लबो की रसोईघरों की भी जांच की गई। वहाँ अस्वास्थ्यकर स्थितियाँ थीं। अमृतसर क्लब में तो सिंगल यूज्ड प्लास्टिक भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि क्लबो द्वारा ही कंपनी बाग के भीतर गिला और सुखा कूड़ा मिक्स करके फेंका जाता है। जिससे शहर की ऐतिहासिक धरोहर कंपनी बाग की छवि धूमिल हो रही है।
तीनों क्लबो के काटे गए चालान
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि तीनों क्लबों को चालान जारी किए गए। उन्होंने बताया कि क्लब को चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द कंपोजिट मशीन का प्रबंध कर ले। गिला कूड़ा मशीन के माध्यम से ही कंपोज्ड किया जाए। सभी क्लब प्रशासन को चेतावनी दी और नियमों का पालन करने की सलाह दी। इसके साथ-साथ उन्होंने क्लब प्रशासन से कहा कि इन सभी मामलों में अगर किसी ने कोई ट्रेनिंग लेनी है तो नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग उनको ट्रेनिंग दे देगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पर प्रबंध ना किया गया तो आगे की कार्रवाई में दोबारा चालान काट कर भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फिर जांच की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें