
अमृतसर,17 फरवरी (राजन): नगर निगम ने जिस कंपनी को शहर से डोर टू डोर और कलेक्शन प्वाइंट से कूड़ा एकत्रित करने का ठेका दिया हुआ है, उस कंपनी की पिछले चार दिनो से गाड़िया कूड़ा उठाने के लिए नहीं निकल रही है। जिसका मुख्य कारण कंपनी के मुलाजिमो का कंपनी के साथ वाद विवाद चल रहा है। जिस कारण कंपनी की गाड़ियां कूड़ा नहीं उठा रही है। शहर में जगह-जगह गंदगी के देर लग गए हैं। लोगों के घरों में भी भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित हो गया है।

इसको सुलझाने के लिए निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के निर्देशों पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार कंपनी के मुलाजमो को मिलने के लिए गए और विवाद सुलझाने का प्रयास किया।
एडिशनल कमिश्नर को मिले कंपनी के मुलाजिम

कंपनी के मुलाजिम अपनी समस्या को लेकर नगर निगम कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से मिले। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार और कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कंपनी के मुलाजिम अपने वेतन में कांट छांट को लेकर कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं। डॉ किरण कुमार द्वारा आज देर शाम तक कंपनी के मुलाजिमों के साथ बातचीत का दौर जारी रखा।
नगर निगम किराए पर ट्रॉली लेकर कूड़ा उठाएगा, निगम कमिश्नर ने जारी किए आदेश

पिछले चार दिनों से कंपनी द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे शहर वासी काफी प्रभावित हो रहे हैं। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा की जिस कंपनी को नगर निगम ने ठेका दिया हुआ है, उस कंपनी का निगम द्वारा पूरा-पूरा भुगतान किया हुआ है। इसके बावजूद कंपनी द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष कर वाॉल्ड सिटी से कूड़े की लिफ्टिंग न होने से लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वाॉल्ड सिटी से कूड़ा उठाने के लिए 30-35 ट्रॉली किराये पर लेने का निर्देश है। जिसका खर्चा कंपनी द्वारा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी द्वारा आगे भी कूड़ा की लिफ्टिंग ना की गई तो कंपनी पर नियम कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें