
अमृतसर,25 फरवरी: सीमावर्ती क्षेत्र गांव में नशा तस्कर को पकड़ते हुए बीएसएफ का जवान घायल हो गया। वहीं उसी एरिया में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और जिसके खिलाफ थाना रमदास में मामला दर्ज किया गया है। उससे 40 बोतलें नाजायज शराब बरामद की गई है। इंस्पेक्टर रवि यादव के मुताबिक उन्हें बीओपी दरिया मंसूर के नजदीक ड्रोन के होने की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत करवाई करते हुए बाइक कमांडो टीम के सदस्य एसआई उमंग यादव और अन्य दो साथियों के साथ रवाना हुए। रास्ते में उन्हें सामने से एक मोटरसाइकिल आता दिखा जो कि बीएसएफ को देखकर जल्दी से बाइक मोड़कर भाग रहा था।
खेतों में भागने लगा आरोपी
एसआई उमंग यादव ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रुका और भागता रहा। कुछ आगे जाकर आरोपी बाइक से उतरकर खेतों में भागने लगा। जहां बीएसएफ की ओर से उसका पीछा किया गया। खेतों में जाने के कारण बीएसएफ की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गए । इस दौरान एसआई उमंग यादव घायल हो गया और उनके चेहरे और दाएं टांग पर चोट लग गई। वहीं उसी स्थान पर इंस्पेक्टर नागेंद्र यादव ने एक अन्य व्यक्ति को पहले से चल रही सर्च के आधार पर गिरफ्तार किया। जिसका नाम तिलका सिंह निवासी चक डोगरा तहसील अजनाला है। आरोपी से मौके से 40 बोतलें शराब, एक मोबाइल फोन,ओर 1570 रुपए भारतीय करेंसी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ इंस्पेक्टर रवि यादव की लेटर के तहत थाना रमदास में मामला दर्ज किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें