पोस्टर पर लिखा ” अमृतसर शहर तेरी वही कहानी, भरे सीवर और पीने को गंदा पानी”
अमृतसर,19 मार्च (राजन):पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में “मैं अमृतसर बोल रहा हूं “के पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर पर लिखा है ” अमृतसर शहर तेरी वही कहानी, भरे सीवर और पीने को गंदा पानी” इसमें उन्होंने पिछले दो साल से सीवरेज बंद, गंदे पेयजल और कूड़ा लिफ्टिंग नहीं होने की समस्याओं का जिक्र किया है। बख्शी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेतागण जनता से वोट मांगने आएंगे। ऐसे में जनता इन मुद्दों के बारे में सवाल जरूर करे कि इन मुद्दों को हल क्या होगा । बख्शी ने कहा कि सीवरेज – कूड़ा लिफ्टिंग और गंदे पानी की वजह से बीमारियां फैल रही हैं। लोकसभा चुनाव में नेता शहर की हर गली में वोटरों के आगे-पीछे चक्कर लगाएंगे। वहीं वोट की खातिर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लोगों को हसीन सपने दिखाकर भ्रमित करने की कोशिश भी करेंगे। वहीं सिफ्ती का घर इस वक्त बेहाल हुआ पड़ा है। विधानसभा हलका में इन्हीं समस्याओं के कारण पिछले डेढ साल में फैले बुखार के कारण अस्पतालों के बेड भर गए, लेकिन किसी ने जनता की सार नहीं ली। वहीं लोकसभा चुनाव में नेता शहर को पैरिस बनाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के झूठे वादे करेंगे। ऐसे में अब सही समय है और जनता जागरुक होकर इन परेशानियों को लोकसभा चुनाव का मुद्दा बनाएं।
” लम्हों ने खता की थी, और सदियों ने सजा पाई “
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें