
अमृतसर,16 मई : श्री दरबार साहिब के दर्शन करने आने वाली संगतों के लिए जरूरी खबर है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने लोगों से अपील की है गुरुद्वारा साहिब आने तक के रास्ते में गैर-सिखों या प्रवासियों द्वारा बेचे जा रहे रुमाला साहिब को न लें। क्योंकि गैर-सिख और प्रवासी सिख धर्म के सिद्धांतों को नहीं जानते और लोगों को भ्रम में डालकर अपनी दुकानदारी चला रहे है। सिंह साहिब ने कहा कि कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि सचखंड श्री दरबारसाहिब के रस्ते में कुछ लोगों द्वारा गुरु साहिब के रूमाले रेहड़ियों या फिर हाथों में संगतों के आगे-आगे घूमकर बेचते देखें जा रहे हैं, जोकि एक तरफ मर्यादा का पूरी तरफ उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि ये लोग देश-विदेश या दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को धोखा देते हुए कहते हैं कि गुरु घर में रुमाला साहिब चढ़ाने से ही यहां आना सफल माना जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News