अमृतसर,11 जून : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस में दर्जा चार (4th क्लास एंप्लॉय) की नौकरी लगवाने के नाम 102 लोगों को ठगने वाले दो लोगों को काबू किया है। दोनों ही आप पुलिसकर्मी है। इन्होंने ऐसा कर 26 लाख रुपए की ठगी की है। यह खुलासा खुद सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर जनता के नाम पर संदेश में दिया है। उन्होंने बताया कि यह लोग 2021 से इस काम में लगे हुए थे। इन्होंने लोगों से अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए। अब यह लोग पकड़े गए हैं। साथ ही पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
हेल्पलाइन पर आई थी शिकायत
सीएम मान ने बताया कि उनकी तरफ से एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की हुई है। उस पर इस संबंधी शिकायत आई थी कि उनके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हुई है। इसके बाद विजिलेंस हरकत में आई। साथ ट्रैप लगाकर उक्त शातिरों को काबू किया है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर पहले भी आई शिकायतें आई थी। साथ ही कई लोगों को काबू किया गया था।
नौकरी के नाम किसी को पैसे न दे
सीएम मान ने कहा कि अगर कोई किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे मांगता हो तो कृपा करके गलती मत करना है। या तो आप उस व्यक्ति की फोटो व नाम आदि लिखकर पुलिस या विजिलेंस को शिकायत कर सकते हैं। सारे जिलों में विजिलेंस के दफ्तर वहां पर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मेरिट के आधार पर
भर्ती होती है। ऐसे झांसों में आने से बचे। उन्होंने कहा कि हम आपकी मदद से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। आपके नाम को गुप्त रखा जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें