
अमृतसर,24 सितंबर: पंजाब में अमृतसर,जालंधर लुधियाना,पटियाला नगर निगम के चुनाव पिछले पौने दो वर्ष से नहीं हुए हैं। जनवरी 2023 को अमृतसर, जालंधर,लुधियाना और पटियाला नगर निगम का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।इसको लेकर अमृतसर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद चंद्र बाली ने माननीय हाईकोर्ट में पी आई एल डाली हुई है। जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पंजाब सरकार से नगर निगम चुनाव न होने के बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। चीफ जस्टिस ने कहा कि इतना लंबा समय हो जाने के बाद अभी तक नगर निगम के चुनाव क्यों नहीं करवाए गए? पंजाब की नगर निगमे बिना हाउस से कैसे चल रही हैं। चीफ जस्टिस ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि 14 अक्टूबर तक हाई कोर्ट में इसके बारे में सारी स्थिति स्पष्ट की जाए। अब इस मामले में सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें