
पठानकोट,26 सितंबर:पीसीएस अधिकारी हरदीप सिंह ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पठानकोट का कार्यभार संभाल लिया है। हरदीप सिंह के कार्यभार संभालते ही उनके कार्यालय में 2 एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। बता दे कि हरदीप सिंह पिछले लंबे अरसे तक नगर निगम अमृतसर के जॉइंट कमिश्नर रहे। इसके साथ ही वह अलग-अलग जिलों में एसडीएम भी रहे।

उनको तरक्की मिलने के उपरांत आज उन्होंने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर( एडीसी ) पठानकोट नियुक्त हुए हैं। नवनियुक्त एडीसी हरदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी जो नियुक्ति की गई है, उसे वह बेखुबी निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि पठानकोट एडीसी जनरल और अर्बन डेवलपमेंट के सभी विभागो की जांच करने के उपरांत सरकार की सभी योजनाओं को लागू करवाया जाएगा। आज उनको मिलने के लिए आए सभी अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वह उन सब के साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें