Breaking News

खूनदान महांदान, खून की हर बूँद जीवन बचाने के लिए सहायकः मेयर रिंटू

अमृतसर, 21 फरवरी(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज अमनदीप मैडीसिटी अस्पताल माल रोड में यूथ फार ग्लोबल पियस एंड ट्रांसफोरमेशन की तरफ से सांझे तौर पर लगाए गए खूनदान कैंप मौके मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने खूनदान कैंप का शुभारंभ  किया गया। इसके साथ ही मेयर  रिंटू की तरफ से हम्यूनिटी फोरएवर वैलफेयर सोसायटी और गौरव एन.जी.ओ. की तरफ से बटाला रोड में लगाए खूनदान कैप मे  मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंच  कर खूनदान कैंप का शुभारंभ  किया गया।


मेयर  रिंटू ने संबोधन करते कहा कि हमें सब को यह मान लेना चाहिए कि हम नियमित तरीको साथ खूनदान करके मरीजों का जीवन बचाने में सहायक हों क्योंकि हमारे खून की एक एक बूँद किसी का जीवन बचाने के समर्थ है। उन्होने कहा कि खूनदान महांदान है जो कि हमें सब को करना चाहिए और हर एक व्यक्ति की छोटी सी कोशिश के साथ उन व्यक्तियों की कीमती जानें को बचाया जा सकता है। मेयर ने कहा कि खूनदान करने वाले व्यक्ति को कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि वह तंदरुस्त रहता है, क्योंकि खूनदान करने के साथ उस के शरीर में नया खून बनता है।उन्होंने कहा कि इन खूनदान कैंपों के द्वारा समाज को खूनदान करने सम्बन्धित जागरूकता पैदा की जाती है। मेयर रिंटू की तरफ से इस मौके खूनदान करन वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।
अमनदीप मैडीसिटी अस्पताल और वाई.जी.बी.टी. की तरफ से मेयर करमजीत सिंह रिंटू को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके डा. पुनीत कौर इंचार्ज बलड बैंक, डा. मनमीत सिंह, डा. अमनदीप कौर, डा. अवतार सिंह, डा. शाहबाज सिंह, डा. अनुप्रीत कौर, डा. अतुल, सुख अंमृत सिंह, इंचार्ज वाई.जी.बी.टी. आदि मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *