
अमृतसर,21फरवरी(राजन): कोरोना के रिवर्स गियर में संक्रमण में बढ़ावा होना शुरू हो गया है। आज जिले में 45 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए।जिनमे 26 लोग कम्यूनटी स्प्रेड से तथा 19 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है इस वक्त जिले में 257 लोग कोरोना संक्रमित है। इनमें अधिकांश अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं तथा कुछ का प्राइवेट/ सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


Amritsar News Latest Amritsar News