अमृतसर, 4 दिसंबर :नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर नगर निगम एमटीपी विभाग की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए दो अवैध कॉलोनीयों पर कार्रवाई की, दो दुकाने तोड़ी और एक दुकान को सील कर दिया। एमटीपी विभाग के साउथ जोन के एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, उनकी टीम और नगर निगम पुलिस ने मिलकर पहले जीटी रोड गोल्डन गेट के समीप लगभग तीन एकड़ में बनरही एक कमर्शियल कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए सीवरेज के चेंबर, बन रही सड़के को तोड़ा गया। कमर्शियल कॉलोनी बना रहे लोगों ने निगम की टीम के साथ बहसबाजी करते हुए कहा कि उनका नक्शा पास है और उन्होंने सीएलयू जमा करवाया हुआ है। जिस पर एटीपी वजीर राज ने कहा कि कल सभी अपने कागजात लेकर एमटीपी कार्यालय में आए।
सुल्तानवींड पिंड में बन रही कॉलोनी पर की कार्रवाई
इसके उपरांत टीम द्वारा सुल्तान विंड महिंद्र कॉलोनी के समीप अवैध तौर पर बन रही लगभग साडे तीन एकड़ जगह में बन रही कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। इस कॉलोनी पर भी टीम द्वारा बन रहे रास्ते दीवारों, सीवरेज और चैंबरों को तोड़ा गया।
दो दुकाने तोड़ी और एक को किया सील
साउथ जोन की एमटीपी विभाग की टीम द्वारा भाई मंज साहिब रोड पर बिना नक्शा मंजूर करवाए बन रही दो दुकानों को तोड़ा गया। वहां पर टीम के अधिकारियों की निर्माण करने वालों के साथ जमकर बहस बाजी भी हुई। निर्माण करने वालों ने एक बेलदार पर निर्माण करवाने के आरोप लगवाए। निर्माण करने वालों ने उस बेलदार का नाम लेकर कहा कि इस बेलदार ने हमें निर्माण करने के लिए कहा था। एटीपी वजीर राज ने बताया कि निर्माण करने वालों से इस संबंध में लिखित तौर पर लेकर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम कमिश्नर को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा की दोनों दुकानों के निर्माण को गिरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी रोड पर बिना नक्शा मंजूर करवाए बन रही एक दुकान को सील कर दिया गया।
नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण करवाएं
नगर निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह औलख ने एक बार फिर दोहराया लोग नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण करवाएं। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी के विरुद्ध भी नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत आते क्षेत्र से अगर किसी ने किसी भी कॉलोनी से प्लॉट खरीदना है तो उस कॉलोनी के बारे में नगर निगम के एमटीपी विभाग से जानकारी ले ले। निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध एमटीपी विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि एमटीपी विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि किसी भी जगह पर अगर नक्शा मंजूर करवाए बगैर निर्माण शुरू होता है तो तुरंत कार्रवाई करें। इसके बावजूद भी अगर निर्माण जारी रहा तो उस क्षेत्र से संबंधित एमटीपी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें