
अमृतसर,2 मार्च (राजन): अमृतसर में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है।जिले में आज 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।29 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 23 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 501 हो गई है। आज जिन कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है सभी की आयु कम है, उनमें सतनाम सिंह(54)निवासी सठियाला,पप्पू कुमार(45) निवासी चांद एवेन्यू तथा हरजीत कौर(51) निवासी फतेपुर राजपूतान मेहता रोड शामिल है।



Amritsar News Latest Amritsar News