
अमृतसर,21 जनवरी: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विधायक मदन लाल बग्गा को पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग की कमेटी का चेयरमैन नामजद किया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। बता दे कि पहले लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी इस कमेटी के चेयरमैन थे। विधायक गुरप्रीत गोगी की 11 जनवरी को गोली लगने से मौत हो गई थी।उनकी मौत के कारण ये पद खाली हो गए हैं।इसके मद्देनजर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विधायक मदन लाल बग्गा को इस कमेटी का चेयरमैन नामजद किया है। विधायक मदन लाल बग्गा 2024-25 की शेष अवधि के लिए पंजाब विधानसभा की लोकल बॉडी विभाग की कमेटी के चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें