
अमृतसर,3 फरवरी: जिला प्रशासनिक परिसर स्थित जिला लाइब्रेरी अब आम जनता के लिए शाम 6 बजे तक खुला रहेगी । डीसी साक्षी साहनी ने यह निर्णय बच्चों को आगामी पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया है।इसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे जिले से बड़ी संख्या में बच्चों को पीसीएस की परीक्षा देनी है और इतने सारे बच्चों को पढ़ने की सुविधा और सीखने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह आवश्यक है कि हमारे जिले की लाइब्रेरी देर शाम तक खुली रहे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे शाम छह बजे तक इस पुस्तकालय की सुविधाओं का आनंद लेते हुए पढ़ाई करें और अपनी परीक्षाओं में सफल हों।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News