
अमृतसर, 3 फरवरी (राजन): नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एस्टेट विभाग की टीम ने बड़ी कारवाइयां करते हुए अवैध तौर पर बनी पक्की दुकानों और खोखो को हटाया गया और खोखो को सील भी किया गया। निगम एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि बटाला रोड पर पावर कॉम कार्यालय के बाहर किसी द्वारा फुटपाथ पर पक्की दुकानें और खोखे बना दिए गए थे। पावर कॉम के एक्सियन गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर फुटपाथ पर बनी दो पक्की दुकानों और दो खोखो को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ दिया गया।
तीन खोखे किए सील
मजीठा रोड पर पहले से बने तीन खोखा धारको ने इन छोटे खोखो का साइज बड़ा करके दोबारा बना दिया गया। एस्टेट विभाग की टीम द्वारा इन तीनों खोखो को सील कर दिया गया।
सिटी सेंटर क्षेत्र में भी अवैध बनी दुकान को तोड़ा
सिटी सेंटर बस स्टैंड के समीप किसी द्वारा अवैध तौर पर पक्की दुकान का निर्माण कर लिया था। एस्टेट विभाग की टीम द्वारा इस पक्की बनी दुकान को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ा गया। इसके साथ-साथ टीम द्वारा इसी क्षेत्र में अवैध तौर पर लगी फहड़ियों को हटाकर सामान जब्त किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर