
अमृतसर, 14 मई :अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है। बीती रात इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोगों के की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका इलाज अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। वहीं इस दौरान शराब बेचने वाली निंदर कौर मीडिया के सामने आई। उसने साफ कहा कि वह नहीं, उसका पति शराब बेचता था और वह खुद ही शराब पीकर मर गया।
अभी तक 18 लोगों की हुई गिरफ्तारी
दूसरी तरफ, बीमारों में 5 की हालत इतनी गंभीर है कि
उन्हें बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, पुलिस ने थाना मजीठा में कत्ल का मामला दर्ज करते हुए 18 को नामजद किया है। जिनमें से पुलिस ने 18 को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आगे भी कनेक्शन होने के कारण आरोपियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक मजीठा डीएसपी अमोलक सिंह, एसएचओ अवतार सिंह, आबकारी विभाग के ईटीओ मनीष गोयल और इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह को सस्पेंड किया जा चुका है।
दिल्ली से बाप-बेटा गिरफ्तार
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि घटना घटने के बाद ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। जब पुलिस साहिब सिंह तक पहुंची तो उसके मोबाइल से कई लिंक सामने आए। जिससे पता चला कि 50 लीटर मेथनॉल उसने लुधियाना से मंगवाई थी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने 600 लीटर मेथनॉल दिल्ली से भारत हेवी केमिकल्स से ऑर्डर की थी।आरोपी साहिब ने इसके लिए ऑनलाइन 35 हजार रुपए भी दिए थे और कंसाइनमेंट दिल्ली से रवाना हो चुकी थी। पुलिस ने जांच कर ट्रक को इंटरसेप्ट 600 लीटर मेथनॉल
को जब्त कर लिया है। वहीं केमिकल भेजने वाले पिता-
-पुत्र रविंदर जैन और रीषभ जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जिन्हें अब अमृतसर लाया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर