
अमृतसर , 15 मई :श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट आवागमन शुरू हो गई है। 7 दिन बाद बुधवार को पहले दिन 8 उड़ानों का आवागमन हुआ। जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय और बाकी घरेलू उड़ानें रहीं।इनमें 13-14 की मध्यरात्रि 1.48 बजे कतर एयरवेज की दोहा से फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद यह 3.35 बजे तड़के वापस रवाना हुई।इसी तरह से एयर इंडिया की दोपहर 12.20 बजे दिल्ली से फ्लाइट आई और दोपहर 1 बजे वापस उड़ान भरी गई। अलायंस एयर की कुल्लू से उड़ान आने के बाद सुबह 9.08 बजे वापस रवाना हुई। इंडिगो की दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से उड़ान आई और इसकी दोपहर 2.10 बजे वापसी हुई।
मलेशिया 18 मई से शुरू करेगी उड़ानें
इसी तरह से मलेशिया 18 मई और एयर एशिया 19 मई से अपनी उड़ानें दोबारा से शुरू करगी। ये एयरलाइंस कुआल्लमपुर और आगे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, हांगकांग, मनीला और साउथ ईस्ट एशिया, चाईना के लिए कनेक्शन देती हैं।बता दें कि भारत पाक तनाव के बीच 7 मई को एयरपोर्ट से सारी उड़ानें बंद कर दी गईं थी। इसके बाद इनको बंद रखने की तारीख 15 मई तक बढ़ाई गई थी।वहीं सीजफायर की घोषणा के बाद 12 मई को फिर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसमें रात को अचानक ब्लैकआउट होने के बाद 9.10 बजे दिल्ली से आ रही इंडिगो की उड़ान बठिंडा से ही वापस मुड़ गई थी। वहीं इसके अगले दिन 13 मई तक एयरपोर्ट से किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हो पाया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर