अमृतसर, 21मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। आज जिले में 184 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 124 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 60 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में लगातार कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है। इस वक्त जिले में 1572 एक्टिव केस है। जो अपने घरों में आइसोलेट होकर तथा विभिन्न अस्पतालों में दाखिल होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। आज जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इनमें बलजीत कौर(53) निवासी फ्रेंड एवेन्यू मजीठा रोड, सुभाष कुमार(58)निवासी सुंदरनगर,सुखविंदर कौर(49) निवासी न्यू अमृतसर,परमप्रीत सिंह(24) निवासीओडीयां तथा सुदेश कुमार(80) निवासी गार्डन एनक्लेव है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …