
अमृतसर, 20 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 का प्रॉपर्टी टैक्स 30 सितंबर तक अदा करने पर 10% रिबेट दी हुई है। निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों पर आज शनिवार को छुट्टी वाले दिन प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और टैक्स लेने के लिए निगम कार्यालय के सीएफसी ऑफिस टैक्स एकत्रित कर रहे हैं। आज विभाग को लगभग 56 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ। इस तरह से इस वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से लेकर अब तक 21.77 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। निगम कमिश्नर के आदेशों पर कल 21 सितंबर रविवार को छोड़कर 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक छुट्टी होने के बावजूद भी लगातार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और सीएफसी कार्यालय खुले रहेंगे। भारी संख्या में लोग ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं। ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए इस लिंक पर mseva.lgpunjab.gov.in क्लिक कर सकते हैं।
डिफॉल्टर पार्टियों को भी डिस्काउंट दे रखा है
पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर पार्टियों को डिस्काउंट दे रखा है। पहले पंजाब सरकार द्वारा 31 अगस्त तक डिफॉल्टर पार्टियों को प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने पर कोई भी जुर्माना और ब्याज नही लग रहा था। अब जारी आदेशों के अनुसार साल 2013 से 31 मार्च 2025 तक जिन पार्टियों ने प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं किया है, उन पार्टियों को पर 31 अक्टूबर तक लगता जुर्माना और ब्याज पर 50% डिस्काउंट दिया हुआ है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News