अमृतसर,12 अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना की रफ्तार जारी है। आज 317 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। आज हुए पॉजिटिव केसों में 227 कम्युनिटी स्प्रेड से,88 कोरोना संक्रमित के संपर्क से आने से हुए हैं।
7 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर सिंह(70) निवासी फतेह सिंह कॉलोनी, जगतार सिंह(24) निवासी खानपुर बाबा बकाला,वेहूस (71) निवासी अनमोल कॉलोनी,हरजीत कौर(45) निवासी अटारी, परमजीत कौर(65) निवासी न्यू आजाद नगर, सुखविंदर कौर(55) निवासी दशमेश नगर की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …