अमृतसर,4 जून (राजन):आज जिले में 144 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 94 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 50 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
4 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीज जसवीर कौर (67) निवासी चौक पराग दास, बलविंदर कौर (47) निवासी मेहता, रंजीत कुमार (68) निवासी कोट खालसा, मुख्तार सिंह (58) निवासी अजनाला की मृत्यु हुई है।
4261 लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 392155 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।