मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वेरका के विकास के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान रखा, मेयर रिंटू ने वेरका में विकास कार्य के किया उद्घाटन

अमृतसर, 9 जून(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में पड़ते वार्ड नं 21 में वेरका बस स्टैंड के नजदीक अमरूत प्राजैकट अधीन नये ट्यूबवैल का उद्घाटन किया गया। यह काम की लागत 18 लाख रुपए है जिस के साथ वार्ड नंरू 21 के मोहन नगर, काती घल्लू और आशा के पास के इलाका निवासियों की पानी किल्लत दूर होगी और शुद्ध पानी मुहैया होगा। इस दौरान मेयर करमजीत सिंह ने नगर निगम के आधिकारियों समेत डिसपोसल प्लांट का जायजा भी लिया और इलाका निवासियों की मुश्किलें सुनकर मौके पर आधिकारियों को हल करन की हिदायतें दीं।

मेयर ने कहा कि वेरका श्री गुरु नानक देव जी की चरण शुह प्राप्त धरती है जिस के विकास के लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। इसी लड़ी में आज उन वार्ड नंरू 21 के इलाका निवासियों की पानी किल्लत को दूर करन के लिए नये ट्यूबवैल का उद्घाटन किया है।

मेयर ने संबोधन करते कहा कि गुरू नगरी अमृतसर शहर गुरूयों पीरों की धरती है जिस की सेवा करने का मान लोगों ने उन को दिया है। उन्होनें ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है अमृतसर शहर का चहुंमुखी विकास करवाना है ।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी की योग्य नेतृत्व नीचे वेरका इलाको के विकास के लिए करोड़ों रुपए के फंडों का प्रावधान किया गया है।वेरका को शहर का सुंदरतम क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिस सदका आज वेरका की पहचान अमृतसर शहर के विकसित और सुंदर इलाकों में की जा रही है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें की तरफ से यह इलाका विकास पक्ष से आँखों से अदृश रखा गया था, परन्तु कैप्टन सरकार की तरफ से इलाको के विकास के लिए जो वायदे किये गए थे, उन की सरकार अपने वायदों और पूरी उत्तरी है और इलाको में लोगों को हर बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाई गई है। उन लोगों को विश्वास दिया कि जहाँ भी इलाको में विकास के कामों की जरूरत हो उस के लिए वह वचनबद्ध हैं।
इस मौके पार्षदपरमिन्दर कौर, प्रियंका शर्मा, परमजीत सिंह हुन्दल, रितेष शर्मा, मास्टर हरपाल सिंह वेरका, अनेक सिंह, राम बल्ली, ऐस.ई. अनुराग महाजन, ऐक्सियन बलजीत सिंह तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

Amritsar News Latest Amritsar News