कब्ज़ा लेते समय हुई मामूली झड़पे, निगम की टीम भारी दल बल के साथ पहुंची, पुलिस को भी दी गई शिकायत
अमृतसर,9 जून (राजन गुप्ता): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम ने आज भारी दल बल के साथ कार्रवाई करते हुए अपनी 2 हजार वर्ग गज जमीन,4 दुकानों से कब्जा धारकों को खदेड़ कर अपना कब्जा लिया तथा अवैध लगे 3 खोखो को भी हटाया गया।
एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह अपनी टीम इंस्पेक्टर राजकुमार, क्लर्क अरुण सहजपाल, अभिषेक कुमार, संजय बावा, मनोज कुमार, देवेंदर भट्टी, डेमोनेशन स्टाफ तथा नगर निगम की पुलिस के साथ माहला क्षेत्र में नगर निगम की लगभग 2 हजार वर्ग गज जमीन पर कई महीने पहले नगर निगम ने अपना कब्जा लेकर चारदीवारी करवा गेट लगाया हुआ था। इस जगह पर कुछ लोगों द्वारा दोबारा कब्जा कर लिया गया था। जिसकी सूचना निगम के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने पर एस्टेट विभाग की टीम द्वारा कब्जा धारकों को वहां से खदेड़ कर गेट पर सीलिंग कर दी गई तथा नगर निगम की जमीन होने का दोबारा बोर्ड लगा दिया गया। इसके साथ साथ इस जमीन के बाहर 3 खोखे लगे हुए थे, उसे भी टीम ने डिच मशीन चला कर हटा दिया गया। इस सारे मामले की पुलिस शिकायत दे दी गई है कि निगम की जमीन पर अगर किसी द्वारा कब्जा किया जाता है तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाए ।
निगम कमिश्नर के आदेश पर 4 दुकानों पर लिया कब्जा
एस्टेट विभाग टीम ने निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों के अनुसार आईडीएच मार्केट में दुकान नंबर 117 मे एक बार फिर अपना कब्जा ले लिया है। उक्त दुकान नगर निगम से खरीदी गई थी किंतु खरीदार द्वारा नगर निगम को बकाया राशि जमा नहीं करवाई थी। जिस पर टीम द्वारा अपना कब्जा कर लिया गया । इसके इलावा कोट आत्माराम क्षेत्र में नगर निगम की तीन दुकानों पर किसी द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों के साथ-साथ दुकानों के बाहर भी लकड़ी के जाल लगाकर कब्जा किया हुआ था। एस्टेट विभाग की टीम द्वारा डिच मशीन चला कर इन तीनों दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे हटाकर तीनों दुकानों पर अपना कब्जा कर लिया गया। उपरोक्त सारी कार्रवाईयो दौरान निगम की टीम के साथ कब्जा धारकों की मामूली झड़पें भी हुई।
निगम की जमीन पर कब्जा करने पर होगा पुलिस में केस दर्ज : संदीप रिशी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने पर पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा बेची गई दुकानों से बकाया राशि लेने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।