एक बिल्डिंग के अवैध निर्माण गिराने शुरू किए
अमृतसर, 6 अगस्त (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर द्वारा अवैध निर्माणो को लेकर गठित की गई कमेटी के सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह व सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह द्वारा अवैध बनी बिल्डिंगो की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों सुपरिटेंडेंटो ने आज ग्रीन एवेन्यू स्थित मार्केट के निकट एक बड़ी कमर्शियल निर्माण जो हुआ है, उसकी जांच करने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एम.टी.पी. की टीम द्वारा भी इस निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई थी किंतु निर्माण करवाने वालो द्वारा टीम को भरोसा दिया था कि वह खुद ही अवैध बने निर्माण को तोड़ लेंगे। इसके बावजूद भी काफी दिन बीत जाने के बाद अवैध बने निर्माणों को नहीं तोड़ा गया।
सुपरिटेंडेंटो द्वारा मौके पर चेतावनी देने पर निर्माण करने वालों ने खुद ही निर्माण हुए लेंटर को तोडना शुरू कर दिया गया। सुपरिटेंडेंटो द्वारा मौके पर चेतावनी दी कि वह खुद सोमवार को आकर देखेंगे, अगर पूरा अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो उनके द्वारा निर्माण को तोड़ा जाएगा। उसके इलावा दोनों से कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध बनी बिल्डिंगो की भी जांच करने पहुंचे। मौके पर बिल्डिंग मालिकों द्वारा उनको दस्तावेज नहीं दिखाए गए। जिस पर दोनों ने एमटीपी विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवैध बनी बिल्डिंगो के दस्तावेज फाइलों के साथ देने को कहा गया। उनको अधिकारी द्वारा दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिस पर दोनों ने इसकी सूचना निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को दे दी गई है।