अमृतसर,25 जून (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा झब्बाल रोड पर स्थित सतनाम धर्म कंडा के साथ शहर की दो बड़ी पार्टियों द्वारा नगर निगम की लाखों रुपयों की लगभग200 वर्ग गज जमीन पर किए गए कब्जे को खदेड़ कर अपना कब्जा कर लिया है।
एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम तथा पुलिस बल के साथ लेकर कब्जा धारकों द्वारा गली के एक और पक्की दीवार तथा दूसरी ओर लोहे के गेट लगाकर कब्जा किया हुआ था।
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर एस्टेट विभाग टीम द्वारा डिच मशीन से गेट तथा बनी पक्की दीवार को तोड़ दिया गया।