एडवोकेट रविंदर सिंह ने निगम कमिश्नर को की लिखित शिकायत में कहा इससे निगम के रेवेन्यू में लाखों रुपयों की हानि हो रही है
अमृतसर,7 जुलाई (राजन): एडवोकेट रविंदर सिंह ने निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत की है कि निगम का एमटीपी विभागकथित तौर पर पूरी तरह से भ्रष्टाचार से लिप्त है। विभाग द्वारा कथित तौर पर शहर में अवैध तौर पर कमर्शियल बिल्डिंग तथा कॉलोनियों का निर्माण करवाया जा रहा है।
एडवोकेट रविंदर सिंह ने नगर निगम कमिश्नर को भेजी गई शिकायत में कहा है कि वेरका क्षेत्र में बने नंदा अस्पताल बिल्डिंग बाइलॉज के विपरीत बनी है। निगम के एमटीपी विभाग द्वारा हाईकोर्ट में अवैध रूप से बने नंदा अस्पताल का हलफनामा भी दायर किया हुआ है। बिना अस्पताल का नक्शा पास करवाए 941 वर्ग गज में बने इस अस्पताल की इस वक्त भी फिंशिंग का काम चल रहा है। किंतु निगम का एमटीपी विभाग आंखें मूंदे हुए खामोश बैठा है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े क्षेत्रफल में बने अस्पताल का नक्शा पंजाब सरकार से मंजूर करवाना पड़ता है। इससे नगर निगम के रेवेन्यू पर लाखों रुपयों की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल 2 प्लॉटों को जोड़कर अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसके विरुद्ध तुरंत कारवाई की जाए।
एमटीपी को जांच करने के लिए आदेश : संदीप रिशी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि उनको आज ही इसकी शिकायत मिली है। इसकी जांच करने के लिए एमटीपी नरेंद्र शर्मा को आदेश जारी कर दिए गए हैं।