अमृतसर,12 जुलाई (राजन): जिले में कोरोना से राहत मिल रही है।आज 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 4 कम्युनिटी स्प्रेड से,2 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
आज कोरोना मरीज महेंद्र सिंह (75) निवासी माना वाला की मृत्यु हुई है।
आज 12870 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
जिले में कोरोना वैक्सीन डोज लेने में बढ़ोतरी हुई है। आज जिले में 12870 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक कुल 629133 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।