प्रतिदिन टैस्ट करने की क्षमता 20 हज़ार हुई
अमृतसर, 23 अगस्त (राजन): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी ने कोविड-19 ड्यूटी विरुद्ध जंग में कूदे अपने विभाग के डाक्टरों और अन्य सहायक स्टाफ की प्रशंसा करते बताया कि अब तक यह मैडीकल कालेज 8 लाख के करीब व्यक्तियों के कोरोना टैस्ट कर चुका हैं। इस के इलावा तीनों मैडीकल कालेजों में मरीज़ों का इलाज निरंतर जारी है।
उन्होने बताया कि मार्च महीने जब पंजाब में कोरोना ने पैर रखे थे तो हमें कोविड टैस्ट के सैम्पल जांच के लिए पूणे भेजने पड़ते थे और आज मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब में प्रतिदिन 20 हज़ार टैस्ट हो सकते हैं।
उन्होने बताया कि अब तक पटियाला के मैडीकल कालेज में 292186 अमृतसर के मैडीकल कालेज में 278064 और फरीदकोट में 214282 लोगों के कोविड टैस्ट किये जा चुके हैं। सोनी ने बताया कि इसके इलावा विभाग की तरफ से जालंधर, लुधियाना और मोहाली में चार लैबोरेटरियाँ गत दिवस शुरू की जा चुकी हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि पंजाब में कोरोना को ख़त्म करने के लिए संदेह होने पर ही अपना कोरोना टैस्ट करवा लिया जाए जिससे आपका इलाज भी हो सके और कोरोना को आगे फैलने का मौका भी न मिले।
सोनी ने बताया कि अब तक मैडीकल कालेजों में हुए टैस्टें में से 29976 व्यक्ति कोविड-19 से पीडित मिले हैं। जिनमें से ज़्यादातर ठीक होकर जा चुके हैं और कई घरों में या अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। उन्होने बताया कि मैडीकल कालेजों में अब तक बदकिस्मती के साथ 431 लोगों की जान भी गई है। सोनी ने पंजाब निवासियों को पुरज़ोर अपील करते कहा कि कोरोना के साथ जीतने के लिए जहां अपने आप को सेहत विभाग की सावधानियां अपना कर सुरक्षित रखने की जरूरत है वहीं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टैस्ट समय के साथ करवाने की बड़ी ज़रूरत है।