Breaking News

अमृतसर में 6000 के समीप पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

शुक्रवार कोरोना से 5 की मौत, 179 कोरोना संक्रमित मामले आए सामने

सिवल सर्जन की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजीटिव

अमृतसर, 11 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना वायरस अपना भयंकर रूप दिखा रहा है। प्रशासन तथा सेहत विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के मरीज व कोरोना मरीजों की मौत होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज भी गुरू नगरी में जहाँ 5 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मौत हो गई है वहीं 179 नये कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 105 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 74 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 5977 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 4426 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1311 एक्टिव केस हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 240 हो गई है।

सिवल सर्जन भी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजीटिव

सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह।

कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सक्रियता से ड्यूटी निभाने वाले सिवल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। उल्लेखनीय है कि अमृतसर के सिवल सर्जन का आज कोरोना टैस्ट किया गया था जिनमें वह कोरोना पाजीटिव पाए गए। जिसके उपरांत सिवल सर्जन को घर में ही एकांतवास कर दिया गया है। सिवल सर्जन के कोरोना पाजीटिव आने के साथ ही विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भी कोरोना टैस्टिंग की जा रही है।

सितंबर महीने में कोरोना ने बरसाया अपना कहर
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *