
अमृतसर, 23 सितंबर (राजन): कोरोना संक्रमितो मे लगातार बढ़ावा हो रहा है। आज 223कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए तथा 6 मरीजों की मौत हो गई है। सितंबर माह में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है तथा मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है। सितंबर के 23 दिनों में कोरोना संक्रमित 4871 मरीज होने के साथ-साथ 155 की मृत्यु हो गई है।
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज अमरीक सिंह निवासी भगतपुरा सुल्तानविंड रोड, गुरमीत सिंह निवासी जोड़ा फाटक न्यू गोल्डन एवेन्यू, सुरेंद्र कौर निवासी विकासनगर छेहरटा, मुख्तार सिंह निवासी गांव चिचा लोपोके, सुखदेव सिंह निवासी मेन बाजार मजीठा तथा पार्वती निवासी बाबा बकाला की मृत्यु हुई है। आज 242 मरीज ठीक होकर घरों में पहुंच गए हैं। इस तरह कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 8913 संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 6808 ठीक हो गए हैं, इस समय जिले में एक्टिव1783 केस हैं। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 328 हो गई है।
Amritsar News Latest Amritsar News