Breaking News

डेंगू के डंक से लडऩे के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार : मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

फॉगिंग मशीनें व हैंड मशीन बढ़ाई , समय से पहले खरीदी  दवाई
शहरवासी साफ -सफाई रख खुद को रखे स्वस्थ्य

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर, 27 सितम्बर (राजन): शहर में यहां कोरोना महामारी पूरी तरह से फैली हुई है वहीं डेंगू मच्छर ने भी दस्तक दी हुई है। इसको लेकर नगर निगम  ने पूरी तरह से कमर कसी हुई है।यह प्रकटावा  मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में डेंगू के डंक से लडऩे के लिए निगम का सेहत विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों के मुकाबले फॉगिंग मशीनें बढाई है,हैंड मशीनें खरीदी है,समय से पहले दवाई की खरीद की गई । पहले सदैव  देखागया कि जब डेंगू के मच्छर का मौसम आता था तो निगम के पास दवाई खत्म होती थी लेकिन अबकाफी मात्रा में दवाई खरीदी गई है कि डेंगू के डंक से पूरा लड़ा जाए।
मेयर  रिंटू ने बताया कि सेहत विभाग के अधिकारियों से बैठकें कर उन्हें पहले ही निर्देशजारी कर दिये गए है व रोस्टर के मुताबिक हर रोज पांचों विधान सभा क्षेत्रों की वार्डों में फॉगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने ने बताया कि हर रोज 6 बडी गाडिय़ां 6 वार्डों में फॉगिंग कर रही है बाकि 10 हैंड फॉगिंग मशीनों से बाकि की वार्डों में शिकायत के आदार पर भेजा जा रहा है और फॉगिंग करवाई जा रही है। वहीं अंदरून शहर में 8हैंड स्प्रे टीमें बनाई गई है जिसमें पम्पों से दवाई का छिडक़ाव गलियों
नालियों में करवाया जा रहा है। वहीं जिस वार्ड में फॉगिंग करवाई जाती है उस वार्ड के पार्षद से उक्त गाड़ी व टीम के सदस्य हस्ताक्षर करवाते है कि उनके इलाके में फॉगिंग हुई है।

फॉगिंग करते हुए निगम कर्मी

सेहत विभाग की टीम के साथ मिलकर किया जा रहा काम

मेयर रिंटू ने बताया कि सेहत विभाग एवं निगम सेहत विभाग की टीमों के साथ सयुंक्त रूप से भी कामकिया जा रहा है । यहां पर भी डेंगू का मरीज आता है वहां पर निगम टीम के सेनेटरी इंस्पैक्टर सेहतविभाग की टीम के साथ जाते है व वहां पर आस-पास के घरों में जाकर डेंगू का लारवा चैक करते है यहांपर लोगों की लापरवाही दिखती है उसके चालान भी काटे जा रहे है। मेयर ने कहा कि अपने आस-पाससफाई रखें एवं खुद को स्वस्थ्य रखें । उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भी शहर में हर रोज फॉगिंगहो रही है साथ में यहां पर भी कोरोना का मरीज आ रहा है वहां पर टीमें जाकर स्प्रे करती है । उन्होंने कहा कि निगम की सारी टीम लोगों की सेवा में 24 घंटे हाजिर है बस लोग कोरोना वायरस के साथ डेंगू मच्छर का भीबचाव करें व अपने आस-पास साफ सफाई रखें।
डेंगू के बचाव के लिए
यहां पर भी पानी रखने की जगह हो उसे ढका जाए पानी से भरे बर्तनों एवं टंकियों को अच्छी तरहढक कर रखें। घरों में बच्चों एवं बड़ों को भी पुरी बाजुओं एवं सारे शरीर को कपड़ों से ढकना चाहिए । कूलर में पानी को न रहने दें एवं उसे साफ करेके रखे ।डेंगू बुखार के दौरान घर व अस्पताल में मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें तथा मच्छर के काटने से बचे और डेंगू के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें ।यह मच्छर दिन में काटता है इसलिए घरों में दिन के समय मच्छरों के काटने से बचें।घर,दुकान ,आफिस में अनुपयोगी कंटेनरों,कबाड़.टायर एवं नारियल खोलों को नष्ट कर दें।मच्छरों को भगाने वाले रेपेलेंन्ट का प्रयोग करें।अपने आस-पास लोगों को भी जागरूक करें व कहीं पानी न खड़ा होने दें।बेकार समान छत्त पर फेंकने की बजाय नष्ट किया जाये या कबाडि़ए को दिया जाये।बुखार में केवल पैरासिटामोल दवाई का ही उपयोग करें।
क्या नं करें
डेंगू उपचार के लिए केवल प्लेटलेट की गिनती पर निर्भर न रहें सरकारी अस्पतालों में इसका अच्छा
इलाज है।टूटे बर्तनों ,अनुपयोगीबोतलों,डिब्बों,पुराने टायरों तथा अन्य बेकार वस्तुओं को घरों की छतों पर नफैंकें, बारिश के मौसम में इनमें मच्छर पैदा होतें हैं।डेंगू बुखार को लेकर बिना डाक्टर की सलाह के कोई दवाई न खाएं।एस्पिरिन,डार्डकला का उपयोग न करें।घर के भीत्तर या आसपास कूलरों, वाल्टियों,गमलों,पक्षियों के पीने के बर्तनों ,फ्रिज की ट्रे,नारियलखोलों इत्यादि में पानी जमा न होने दें।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध अभियान रखा जारी:10 बिल्डिंग की सील

बिल्डिंग को सील करते हुए अधिकारी और कर्मचारी। अमृतसर, 10 जनवरी(राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *