
अमृतसर,18 अक्टूबर (राजन):जेल के वार्डन को अब नशे की खेप के साथ स्पेशल टॉस्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है, जब किसी जेल अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है। इतना ही नहीं, बीते एक सप्ताह में एस टी एफ की तरफ से 5 मामलों को सुलझाया गया है। इसमें 22.500 किलो हेरोइन को रिकवर किया गया है और 14 लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। एस टी एफ के ए आई जी रछपाल सिंह ने बताया कि कि बीते दिनों तरनतारन में गोइंदवाल जेल के वार्डन को गिरफ्तार किया गया था, जो बड़े-बड़े गुनाहगारों को जेल के अंदर मोबाइल बेचता था। एक सप्ताह के अंदर ही एस टी एफ ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। एक अन्य मामले में अमृतसर जेल के हेड वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है।
जेल वार्डन शबेग सिंह से 10 ग्राम हेरोइन बरामद

अमृतसर जेल के हेड वार्डन की पहचान शबेग सिंह के तौर पर हुई है। जिससे मौके पर 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यह वार्डन हेरोइन जेल के अंदर ले जाकर सप्लाई करता था। दोनों जेल मामलों में केस आगे बढ़ाते हुए एस टी एफ ने कुल 12 किलो की रिकवरी की है। इसके अलावा 5 किलो हेरोइन भिखीविंड व 5 किलो हेरोइन सराए
अमानत खां से विभिन्न मामलों में भी बरामद की गई है।
तरनतारन का सोनू सिंह भी काबू
रछपाल सिंह ने तरनतारन के एक तस्कर सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। तरनतारन का सोनू इससे पहले 2017 में पकड़ा गया था। लेकिन तब उसने अपने माइनर होने का सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश किया और बेल ले ली थी।
1.04 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज
इन सभी 5 मामलों को आगे बढ़ाते हुए उनकी टीम ने इनमें कई आरोपियों की प्रॉपर्टी को भी सीज किया है। जिसकी कुल वैल्यू तकरीबन 1.04 करोड़ रुपए आकी जा रही है। वहीं, अमृतसर जेल के शबेग सिंह के अलावा तरनतारन जेल से पकड़े गए वार्डन की प्रॉपर्टी की भी जांच करने की तैयारी चल रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर