अमृतसर, 13 दिसंबर (राजन गुप्ता): राम तलाई चौक में नगर निगम की करोड़ो रुपयों की जमीन पर मार्बल हाउस तथा एक ट्रांसपोर्टर द्वारा कब्जे किए हुए हैं। निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा आज भारी दल बल के साथ डिच मशीन से मार्बल हाउस द्वारा बनाई गई दीवार तथा एक जंगले को हटा दिया गया। इसी के साथ ही एक ट्रांसपोर्टर द्वारा निगम जमीन पर कब्जा करके वाशिंग सेंटर बनाया हुआ है ।एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने कहा कि आज मात्र दीवार व जंगले को हटाए गया हैं तथा दोनों को चेतावनी दी गई है कि 2 दिनों के भीतर खुद सारा कब्जा हटा ले अन्यथा निगम द्वारा की गई कार्रवाई से इनकी भारी हानि होगी ।
संडे बाजार हटाने के बाद फिर लगा एस्टेट विभाग की टीम द्वारा ट्रैफिक पुलिस से मिलकर माल रोड तथा लिंक रोड क्षेत्र में फुटपाथ तथा सड़कों पर कब्जे करके संडे बाजार लगा हुआ था, को टीम द्वारा इन बाजारों के लगे बाजार के मंजे जप्त करके बाजार को हटा दिया गया । मात्र आधे घंटे बाद फिर पर संडे बाजार लग गया।